जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा और पीडीपी सरकार कश्मीर में अमन-शांति चाहती है। इसके लिए तहे दिल से प्रयासरत हैं। बस हमें थोड़ा और समय चाहिए। ज्ञात हो कि बीते दिनों कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की उड़ती-उड़ती खबरें थीं। इसके बाद ही जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंची और उनसे थोड़े और समय की चाहत रखी ।
सूत्रों के अनुसार इस चर्चा में दोनों के बीच कश्मीर से धारा 370 खत्म करने पर काफी देर तक बहस हुई। बताया जा रहा है कि सीएम महबूबा मुफ्ती ने इसके लिए पीएम मोदी के सामने हां कर दी है। हालांकि इस चर्चा पर महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से कुछ नहीं कहा है।