अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित आने वाली फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की थोड़ी सी झलकियां बाहर आ चुकी हैं। यह फिल्म चार अलग-अलग उम्र की महिलाओं की घुटन भरी जिंदगी को दर्शाता है, वे बुर्का को त्यागना चाहती हैं और स्वतंत्र जिंदगी जीना चाहती हैं।
एक सीन में रत्ना पाठक शाह से फोन पर बात करते हुए उनसे काफी छोटी उम्र का युवक उनकी ओर खींचा चला आता है। सही मायने में देखा जाए तो फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ के झलकियों से यह स्पष्ट हो गया है कि महिलाएं बुर्का उतार कर फेंक देना चाहती हैं। उनकी भी इच्छा है कि वे अपनी जिंदगी को दासता से मुक्त करें।
रत्ना पाठक शाह (50 पार) के अलावा कोंकणा सेन शर्मा (30 पार), आहना कुमरा (20 पार) और प्लाबिता बोरठाकुर (20 से कम) के कलाकार अपने हिसाब से जीवन जीना चाहते हैं। पूरा फिल्म देखने पर आपको पता चलेगा कि उपरोक्त चारों महिलाएं और क्या-क्या आजादी चाहती हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक, सुशांत सिंह, आहना कुमरा, प्लाबिता बोरठाकुर, विक्रांत मैसी, सोनल झा, शंशाक अरोड़ा आदि हैं। ये फिल्म अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी लांच होगी।