विश्व पर्यावरण दिवस

पर्यावरण की शुद्धता पर ध्यान दीजिये ।

वातावरण को प्रदूषित अब मत कीजिए ।।


वृक्ष इस धरा के, सब हैं पुत्र समान।

आस-पास वृक्षारोपण, जरूर कीजिये ।।

 

पुष्प-पल्लव, तर-तरूवर औ सागर-सरिता

पृथ्वी के धरोहर का, संरक्षण कीजिये।


वायु-प्रदूषण, जल-प्रदूषण और कचरा प्रदूषण

इन सब प्रदूषणों को,  अवश्य रोकिये          ।


वायु जल है सबका, जीवन मूल आधार

इनका दुरूपयोग आप, कभी मत कीजिये ।


भावी पीढ़ी का अस्तित्व, खतरे में ना रहे

पर्यावरण से छेड़छाड़, कभी मत कीजिये ।

                                        रतन चन्द्र जायसवाल