पीड़िता ने किया मुख्यमंत्री से शिकायत
परियत,जौनपुर (उप्र)। ग्रॉम परियत की निवासिनी महिला रीमा (काल्पनिक नाम) द्वारा उसके पड़ोसी का गलत प्रस्ताव ठुकराए जाने पर उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दिया गया है। पीड़िता परियत निवासिनी ने दिनांक : 24-07-2023 मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कर उस पर कार्यवाही की मांग की है व साथ में अपने पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
आगे पीड़िता रीमा (काल्पनिक नाम) ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मेरा पड़ोसी जयशंकर मिश्र मेरे प्रति गलत भावना रखता है, मौका मिलने पर घूरता रहता है, भद्दी व गंदी टिप्पणियां करता है, उसके द्वारा गलत प्रस्ताव को ठुकराए जाने पर वह बहुत गुस्सा में है, अब वह मेरे विकलांग पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है, अब उपरोक्त जयशंकर मिश्र कह रहा है कि मेरे प्रस्ताव को तुम नहीं मानोगी तो परिणाम बहुत गंभीर होगा, आगे जयशंकर ने पीड़िता को धमकी भरी भाषा में कहा कि तुम्हारे पति के पुश्तैनी जमींन को कब्जा किया ही हूं आगे तुम्हारे पति को मारकर तुम्हारा दो तल्ला वाला घर भी कब्जा कर लूंगा, फिर तुम्हारे साथ वो सब होगा जो तुमने कभी सोचा भी नहीं होगा।
उपरोक्त जयशंकर के धमकी से डरी पीड़िता ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आगे उसने बताया कि गत शनिवार 22 जुलाई, 2023 को सुबह 8:00 से 8:10 के बीच जब उसके पति बाजार गए थे और उसकी सासू मॉं किसी काम से खेत में गईं थी तब उसे अकेली पाकर उसका पड़ोसी जयशंकर मिश्र आया आक्रोशित होते हुए बोला कि तुने मेरे प्रस्ताव को भी ठुकराया इसके साथ-साथ मेरी पुलिस में भी शिकायत किया है इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। अब तू चलकर मेरे विरूद्ध किया हुआ शिकायत थाने से वापस ले और सारे शिकायत के कागजात मुझे वापस कर दे यदि वापस नहीं करेगी तो तू जानती है मैं क्या कर सकता हूं फिर उसने पुरानी धमकी को दुहराते हुए कहा कि तुम्हारे पति के पुश्तैनी जमींन को कब्जा किया ही हूं आगे तुम्हारे पति को मारकर तुम्हारा दो तल्ला वाला घर भी कब्जा कर लूंगा, फिर तुम मुझसे बच नहीं पाओगी, अभी पुलिस का मामला चल रहा है, जैसे ही मामला शांत हुआ फिर मैं तुम्हारे पति को जिंदा नहीं छोड़ सकता। पत्र में आगे पीड़िता ने बताया कि जयशंकर बहुत तेज आपराधिक मानसिकता का है, वो मुझे धमकी या गंदी हरकत तभी करता है जब मैं अकेली होती हूं।
पीड़िता जौनपुर एसपी को शिकायत कर न्याय की गुहार लगा चुकी है
ग्रॉम परियत निवासिनी पीड़िता ने आगे पत्र में लिखा है कि मैंने एसपी जौनपुर जौनपुर को 13-07-2023 शिकायत-पत्र डॉक के माध्यम से दिया था व सारी बातें बताई थी किंतु उसके पड़ोसी के प्रति अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
पीड़िता रीमा पूरी तरह डरी हुई है उसने पति व बच्चों की हत्या की आशंका जताई है और उसने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि यदि मेरे पति व बच्चों की हत्या होती है या कोई अनहोनी होती है उसके लिए उसका पड़ोसी जयशंकर मिश्र व उसके परिवार के कुछ सदस्यगण जिम्मेदार होंगे।