अक्षय तृतीया का महापर्व बहुत महत्वपूर्ण होता है और इस दिन हमें इस पर्व को कैसे मनाना चाहिए, क्या दान करना चाहिए इसके बारे में ज्योतिष विशेषज्ञ मीना पचौरी क्या कहती हैं :
. ज्योतिषाचार्य मीना पचौरी
अक्षय तृतीया को एक पर्व न कहकर महापर्व कहें तो गलत नहीं होगा । इस दिन आप अक्षय पुण्य की प्राप्ति का विशेष अवसर होता है।
स्नान का महत्व :
इस पावन दिन पर श्री भगवान विष्णु के पूजन करने का विधि पूर्वक विधान है। इस दिन प्राचीन नदियों में अवश्य स्नान करना चाहिए जैसे गंगा, गोदावरी, नर्मदा आदि। यदि आपके आस-पास पवित्र नदी नहीं है तो घर में जिस जल से स्नान कर रहे हैं उसमें दूध या केशर अथवा ईलायची डालकर स्नान करेंगे तो गंगा जैसे स्नान का पुण्य मिलेगा।
दान का महत्व :
स्नान के तत्पश्चात दान का विशेष महत्व है। विद्वान व ज्योतिषाचार्य मीना पचौरी का कहना है कि इस दिन भक्तों को गंगा या किसी प्राचीन पवित्र नदी में स्नान करने के बाद दान अवश्य करना चाहिए जैसे कि गुड़, चना, घी, नमक, तिल, ककड़ी आदि। इस तरह के दान से आप पर माता लक्ष्मी की कृपा सालों-साल बरसती रहेगी।
दूध के दान का महत्व :
ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन दूध का दान करने से संतान से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं व संतान का स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है। अक्षय तृतीय के दिन गौ-माता का दान करने से सौ गुना अधिक फल मिलता है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
वस्त्र दान :
इस दिन यदि आप वस्त्र दान करते हैं तो घर में शुभता का आगमन होता है और घर में माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु भी प्रसन्न रहते हैं।
स्वर्ण दान :
अक्षय तृतीया के दिन सोना का खरीदना ही शुभ नहीं होता बल्कि सोना का दान करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
आगे ज्योतिषाचार्य मीना पचौरी का कहना है कि अक्षय तृतीया पर किये गए दान- पुण्य का फल अक्षय होता है इस दिन किया पुण्य जन्म जन्मांतर तक क्षय नहीं होता। इसीलिए अक्षय तृतीया के दिन धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ होती है।
अक्षय तृतीया के दिन सेंधा नमक व पीली सरसों का कैसे करें उपयोग :
अक्षय तृतीया के दिन घर में सेंधा नमक रखना शुभ माना जाता है । लेकिन इस नमक का सेवन बिल्कुल न करें। और पूजा में एक मुट्ठी पीली सरसों रखने से मां लक्ष्मी देवी की भरपूर कृपा प्राप्त होती है।
घर से सभी नकारात्मक वस्तुओं को निकालकर बाहर फेंकवा दें :
कभी-कभी घर में टूटे हुए जूते,चप्पल, फटे वस्त्र आदि ये सब नकारात्मक ऊर्जा घर में लाते हैं इसलिए अक्षय तृतीया के दिन ये सब घर में बिलकुल नहीं रहने चाहिए। ये सब हटा देने से माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी।
अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, झेलनी पड़ सकती है आर्थिक तंगी
– घर में खाली हाथ न आएं व घर आए किसी को खाली हाथ न लौटाएं।
– बिना स्नान किये तुलसी को न छुएं ।
– किसी से झगड़ा-लड़ाई न करें।
-किसी स्त्री का अपमान न करें।
-घर में अंधेरा न रखें।