नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के सुस्ती व लापरवाही से चोरों, झपटमारों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। 23 जुलाई, 2018 को एक झपटमार चोरों के गैंग नें वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी राम प्रसाद त्रिपाठी को धक्के मारकर मोबाइल फोन छीन लिया। जिस समय झपटमारों नें त्रिपाठी से मोबाइल छीना वो किसी से बात कर रहे थे और अचानक उपरोक्त झपटमारों का झुण्ड उनहें पीछे से धक्का देकर माबाइल गिरा दिया फिर वे मोबाइल लेकर रफू-चक्कर हो गए। उपरोक्त घटना 23 जुलाई को करीब रात दस बजे आंध्रा भवन के पास घटी।
ज्ञात हो कि आंध्रा भवन 1, अशोका रोड पर स्थित है जो एक प्रकार से वीआईपी क्षेत्र में आता है, यहां इस तरह की घटना होना पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही का सबूत है। यद्यपि त्रिपाठी नें बिना देर किये किसी से मोबाइल मांगकर पुलिस को फोन किया और पुलिस आई भी मगर अभी तक पुलिस इस मामले पर कुछ भी नहीं कर पाई है। त्रिपाठी के अनुसार जितने झपटमार थे सबके सब बाइक से थे और उनकी संख्या करीब कुल आठ की थी। इसके साथ और भी लोगों से बात करने पर पता चला कि इस रोड पर व इण्डिया गेट के सर्किल पर झपटमारी आम बात हो गई है, अधिकतम घटनाओं पर पुलिस कुछ कर ही नहीं पाती और जो लोग थाने पर जाते हैं उनकी शिकायत कागज में लिखवाकर चल्ता कर देती है।