मुस्लिम से हिन्दू बनीं पूर्व मिस ईरान मल्लिका अमीना अब राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म गोडसे फिल्म का प्रचार करेंगी। ज्ञात रहे कि मलिका अमीना को ईरान के कट्टरपंथी मुस्लिमों नें जान से मारनें का फतवा जारी किया है जिससे आजिज अाकर वे अब हिन्दू बन गई हैं।
अमीना का कहना है कि पहले हम लोग पारसी थे बाद में हम लोगों को जबरन मुसलमान बना दिया गया था। आगे उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म हैं जहां हम अपने पारसी धर्म के करीब पाते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि गोडसे फिल्म पर अदालती बैन शीघ्र हटवाया जाएगा।