राम प्रसाद त्रिपाठी की कलम से
महाराष्ट्र के चुनाव 2024 में भाजपा को वोट देंगे पसमांदा मुस्लिम। ये घोषणा पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने की। महाराष्ट्र चुनाव में पसमांदा मुस्लिमों को भाजप के प्रत्याशियों के लिए वोट देने का एकतरफा आह्वान किया गया है। ‘पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ’ का कहना है कि राज्य में पसमांदा मुस्लिमों कुल मुस्लिम आबादी के 80% सहैं, वे सब भाजपा को एकतरफा वोट देंगे।
उपरोक्त जानकारी उपरोक्त संस्था के मुख्य संरक्षक एवं विस्तारक इरफान अहमद ने खुद इसकी जानकारी पत्रकारों की दिया।
इरफान अहमद ने गत सोमवार को कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हमने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुंबई महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आशीष शेलार को पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ पंजीकृत की तरफ से समर्थन देने का निर्णय किया है। आगे कहा कि, हमारी दिली चाहत है कि पसमांदा मुस्लिम समाज सभी भाजपा प्रत्याशियों के लिए दिल खोलकर वोट करें।”
पत्रकारों से वार्ता के दौरान इरफान अहमद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से देश के समूचे पसमांदा मुस्लिम समाज का भला हो रहा है। उनकी योजनाओं के कारण पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए हितकारी हैं इससे उनके स्तर में सुधार हो रहा है किंतु वहीं कांग्रेस शासन के दौरान कांग्रेस ने पसमांदा मुस्लिम समाज को पिछले 60-65 वर्षों में खूब गुमराह किया उनका वोट के लिए इस्तेमाल किया लेकिन हमारे समाज को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा।
‘बांद्रा वेस्ट में भाजपा को वोट दे पसमांदा मुस्लिम समाज’
उन्होंने कहा कि इसलिए हमने पसमांदा मुस्लिम समाज के मध्य जाकर बांद्रा वेस्ट से भाजपा के प्रत्याशी आशीष शेलार के पक्ष में वोट करने की अपील किया है।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में पसमांदा मुस्लिम समुदाय अच्छी खासी संख्या में है. ‘पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ’ का दावा है कि इस राज्य में पसमांदा मुस्लिम कुल मुस्लिम आबादी के 80% हैं, और वे सब भाजपा को वोट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
(लेखक भाजपा मुख पत्र कमल संदेश में एसोसिएट्स संपादक है)