टोंक-सवाई माधोपुर,राजस्थान। आज रामभक्त हनुमान जी की जयंती का पवित्र दिन है। पूरे देश को हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कुछ दिन पहले कर्नाटक में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए बुरी तरह पीटा गया क्योंकि वो हनुमान चालीसा सुन रहा था। आप कल्पना कर सकते हैं… कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है। उपरोक्त बातें भारत के प्रधानमंत्री, भाजपा के कद्दावर नेता श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने टोंक-सवाई माधोपुर, राजस्थान में 23 अप्रेल, 2024 को एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
आगे मोदी जी ने कहा कि अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी सत्ता में होती तो जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते, सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाता और कांग्रेस सरकार कुछ ना करती।
उन्होने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी सत्ता में होती तो ना वन रैंक वन पेंशन लागू होती और ना ही पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड़ रुपए मिलते। अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी सत्ता में होती तो देश में सीरियल ब्लास्ट होते ही रहते।
मोदी ने टोंक-सवाई माधोपुर, राजस्थान की जनता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी सत्ता में होती तो कोराना के समय ना किसी को मुफ्त राशन मिलता, ना मुफ्त वैक्सीन और देश में महंगाई से हाहाकार मचा होता।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस वोटबैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है। सच्चाई ये है कि काँग्रेस और इंडी अलायंस जब सत्ता में था, तो ये लोग दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी करके उनके खास vote-bank को आरक्षण देना चाहते थे जबकि संविधान इसके बिल्कुल खिलाफ है। आरक्षण का जो हक बाबा साहब ने दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को दिया, काँग्रेस और इंडी अलायंस वाले उसे मजहब के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते थे।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि 2020 में आरक्षण की संवैधानिक समय सीमा खत्म हो रही थी लेकिन मोदी ने दलितों और आदिवासियों के आरक्षण को 10 वर्ष के लिए बढ़ा दिया। कांग्रेस कभी भी विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ती। कांग्रेस ने दशकों तक लोगों को पीने के पानी से भी वंचित रखा, मगर भाजपा सरकार ने हर घर जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की। जबकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इस योजना में भी हजारों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस ने राजस्थान के लिए अति आवश्यक ईआरसीपी प्रोजेक्ट को भी पास नहीं होने दिया, मगर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के 3 महीने के भीतर ही ईआरसीपी परियोजना को मंजूरी दे दी गई, जिसका बड़ा लाभ टोंक-सवाई माधोपुर के किसानों को मिलेगा। टोंक-सवाई माधोपुर के किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 1100 करोड़ रुपए सीधा उनके बैंक खातों में भेजे गए और राजस्थान में गेंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी बढ़ाया गया है। कांग्रेस को देश के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से भी परेशानी है। देश का सबसे बड़ा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे सवाई माधोपुर से होकर गुजर रहा है, केंद्र सरकार ने जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन के दोहरिकरण की मंजूरी भी दी है। मोदी सरकार ने दौसा-गंगापुर सिटी से जुड़े रेलवे लाइन का दशकों के लंबित कार्य भी पूरा किया और क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए एक मेडिकल कॉलेज को भी तैयार किया जा रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले दिनों में मुझे राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राजस्थान के लोगों ने उमड़ कर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। यह आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है, देश की जनता के सपने ही मेरे अपने हैं। पिछले 10 वर्षों में जो कार्य किए गए हैं, वह मात्र ट्रेलर हैं। हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। विकसित भारत के सपने को पूर्ण करने के लिए मेरा हर क्षण देश के लिए समर्पित है, इसलिए मैं 24/7 फॉर 2047 के लिए कार्य कर रहा हूं। राजस्थान के सभी मतदाता 26 अप्रैल को भाजपा के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।