पत्रकार राजीव कुमार ने क्षेत्राधिकारी मडियाहूं , (जौनपुर,उप्र) के नोटिस का उत्तर दिया

नई दिल्ली। विगत माह 25-05-2022 को दिल्ली के पत्रकार राजीव कुमार को बरसठी के एक पूर्व थानाध्यक्ष ने अपने मोबाइल से फोन पर धमकी दिया था जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि से किया था, जिससे संबंधित उनके घर पर क्षेत्राधिकारी मडियाहूं का नोटिस आया था, जिसका उत्तर आज उपरोक्त अधिकारी के ईमेल व सरकारी ह‌्वाट्सअप नंबर पर भिजवा दिया है जो इस प्रकार है :

 

 

 

 

 

:                                                                                                                                                          दिनांक : 03-10-2022

प्रतिष्ठा में :
क्षेत्राधिकारी मडियाहूं,
जौनपुर, उत्तर प्रदेश,
भारत ।

विषय : पत्र संख्या एसटी/सीओएम 279/2022 दिनांक : सितंबर 28, 2022 वाला पत्र जो हमारे परिवार के किसी सदस्यको ग्राम़/पोस्ट : परियत, जिला : जौनपुर, उत्तर प्रदेश को 01 अक्टूबर, 2022 को मिला, के संदर्भ में ।

महोदय,
मेरा नाम राजीव कुमार पुत्र श्री डॉक्टर रमाकांत गुप्ता ग्राम/पोस्ट : परियत, जिला : जौनपुर, उप्र है किंतु वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के मुख पत्र ‘कमल संदेश’ के डिजिटल मीडिया विभाग, दिल्ली में कार्यरत हूं।

श्रीमानजी, डिजिटल मीडिया में कार्य करने में मेरी महत्वपूर्ण भूमिका है, मेरा दायित्व अधिक कार्य करने का है इसलिए मैं आने में असमर्थ हूं किंतु मैंने जो शिकायत पत्र दिया था वही मेरा बयान है और यदि कोई दस्तावेज चाहिए जो मुझसे अथवा मेरे परिवार से संबंधित है तो मैं आपको अवश्य उपलब्ध करवाऊंगा।

महोदय, यदि मेरा आना अत्यंत अनिवार्य है तो आप अपने इनवेस्टिगेशन ऑफिसर को हमारे कार्यालय दिल्ली भेज कर पूछताछ करवा सकते हैं। यदि कोई आवश्यक जानकारी यदि फोन पर पूछी जाने लायक है तो फोन पर भी पूछ सकते हैं। यदि उपरोक्त अधिकारी यहां आने के लिए तैयार है तो मैं उसे कार्यालय का पता बता दूंगा।

 

राजीव कुमार

दूरभाष : 99…………..

संलग्नक :

सितंबर 28, 2022 का भेजा गया पत्र।