पंडित मीना पचौरी की रिपोर्ट
बरसठी, जौनपुर, उप्र। जौनपुर थाना बरसठी की पुलिस ने भूमाफिया सुरेश चंद्र गुप्ता पुत्र रामचंद्र उर्फ राजाराम द्वारा अपने पीछे स्थित आबादी की भूमि को कब्जाने की मंशा को पूरी तरह धराशायी कर दिया है। सनद रहे कि जिस भूमि को वो कब्जाना चाहता है वो करीब दो सौ साल के आस-पास से वो भूमि आबादी व आम रास्ता है जिसे उपरोक्त भूमफिया कब्जाना चाहता है जबकि उसके ठीक पीछे राजकुमारी देवी जी का अराजी संख्या 1156 है और उनका सामना है, उन्हें गेट नहीं लगाने दे रहा था जबकि इसके लिए
: भूमाफिया का बदमाश बेटा अनुराग
राजकुमारी जी ने बाकायदा सिविल कोर्ट ने आर्डर लाई हैं कि वे अपने कब्जे व दखल में किसी तरह के निर्माण कार्य करा सकती हैं इसके बावजूद न्यायालय का ज्ञाता बनने वाले सुरेश चंद्र व उसका पूरा परिवार राजकुमारी जी के परिवार को अपनी गुंडई दिखाते हुए गेट नहीं लगाने दे रहा था और मारने-पीटने की धमकी दे रहा था, उसके द्वारा ऐसा करते हुए सिविल कोर्ट के आर्डर पास हुए करीबन तीन साल हो गए।
ज्ञात हो कि उपरोक्त भूमाफिया सुरेश ने अदालत को गुमराह कर सर्व प्रथम स्टे आर्डर लिया जिसे कोर्ट ने दो बार खारिज कर दिया फिर भी नहीं सुधरा जबकि वह अपने आप को बहुत बड़ा सीनियर वकील होने का दावा करता है। सनद रहे कि जब एक अच्छा वकील कोर्ट की राह अपनाता है तब अदालत की आज्ञा का पालन भी करता है मगर उपरोक्त भूमाफिया आर्डर को फर्जी बताता रहा। राजकुमारी देवी ने सिविल कोर्ट का आर्डर अपने अराजी संख्या में किसी भी तरह का निर्माण करने का लाई तो उपरोक्त भूमाफिया सुरेश चंद्र गुप्ता व उसका पूरा परिवार मानने को कत्तई तैयार नहीं है।
मालूम हो कि उपरोक्त भूमाफिया सुरेश चंद्र गुप्ता ने बरसठी के पूर्व थानाध्यक्ष श्याम दास, राम सरीख, दिनेश कुमार व पूर्व सीओ संत प्रसाद उपाध्याय व जौनपुर पुलिस के जानी-मानी हस्तियों को पैसे के दम पर अपनी ओर कर लेता था जिससे पुलिस अधिकारी उसकी ही बात सुनते थे और वहीं मड़ियाहूं तहसील के राजस्व विभाग में लेखपाल राम शिरोमणि प्रजापति, मंसूर बेग जैसे लेखपालों को पैसे से अपनी ओर करने में पूरी तरह कामयाब रहा।
लेकिन गत 09-12-2024 को वरिष्ठ ईमानदार पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व के आगे उसकी सारी गुण्डागर्दी व हेकड़ी धरी की धरी रह गई, उसका परिवार छाती पीट-पीट चिल्लाता रह गया, थाने में भूमाफिया का बेटा अनुराग गुप्ता बरसठी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव को पूर्व अधिकारियों व वहां के जाने-माने पूर्व भ्रष्टाचारी व फ्राडगिरी में माहिर थानाध्यक्ष श्याम दास व राम सरीख की दुहाई देता रहा कि इन लोगों ने राजकुमारी जी का गेट नहीं लगने दिया मगर राजेश यादवे ने भूमाफिया की एक न सुनीं उसे सिविल कोर्ट के आर्डर को पूरी तरह अनुपालन करने को कहा।
अंत में भूमाफिया का बेटा अनुराग गुप्ता स्टे आर्डर कैंसिल के कागजात को नकली बता रहा था तो थानाध्यक्ष राजेश ने कहा कि यदि ये कागज नकली है तो इस पर केस करो, कंटेम्पट ऑफ कोर्ट करो, थाने में उसका बेटा अनुराग बहुत गिड़गिड़ाया साहब हमारे पिता जी जौनपुर कोर्ट का आदेश लेने गए हैं हमें चार घंटा और दे दो मगर थानाध्यक्ष ने
भू-माफिया सुरेश चंद्र गुप्ता का स्टे आर्डर कैंसिल
उसकी एक भी बात नहीं मानी व सिविल कोर्ट के आर्डर को कड़ाई से पालन कराया और अच्छी तरह भूमाफिया के बेटे को बरसठी थानाध्यक्ष ने बता दिया की राजकुमारी जी अपने चहारदिवारी में गेट बनवा सकती हैं मगर उसके आगे आबादी में तुम लोग कोई भी निर्माण कार्य नहीं करवा सकते क्योंकि ऐसा ही कोर्ट का आदेश है।
थानाध्यक्ष बरसठी के राजेश यादव ने बता दिया कि सब कुछ पैसा नहीं होता, सच्चाई भी कुछ होती है और पिछले तीन सालों से सुरेश चंद्र गुप्ता के गुंडागर्दी को मात्र चंद घंटो में शांत कर दिया।
ज्ञात हो कि सुरेश चंद्र गुप्ता ग्राम परियत का जाना माना भूमाफिया है जिसने दो कुंआ व एक बड़े तालाब को पूरी तरह अधिग्रहित कर लिया है।
भूमाफिया की पत्नी विजय लक्ष्मी परियत गॉंव की सबसे झगड़ालू महिला हैं। उसे बहुत घमंड है कि किसी ने हमसे पंगा लिया तो हमरा भतरा वकील है सबको कोर्ट का चक्कर
कटवाउंगी, उस दिन बरसठी पुलिस वालों को भी हाई कोर्ट में तलब करवाने की धमकियां दी। मगर इस महिला को ये नहीं पता कि तुम कोर्ट में केस लड़ोगी तो तुम्हारा जूता-चप्पल नहीं घिसेगा तुम्हारा पैसा नहीं खर्च होगा क्या। विजय लक्ष्मी जिस किसी से जीत नहीं पाती तो उसे बर्बाद करने के लिए तंत्र-मंत्र का भी सहारा लेती है। अब उसके निर्देशन में उसका बेटा अपने पड़ोसी राजकुमारी जी के परिवार को बर्बाद कराने के लिए तंत्र-मंत्र कराने के लिए सक्रिय हो उठा है।
ग्राम परियत के भू-माफिया सुरेश चंद्र गुप्ता से जुड़े ये समाचार भी पढ़ें :
प्रशासन की मिली-भगत से दबंग भूमाफिया द्वारा कुंआ का पूरी तरह अतिक्रमण जारी है
मड़ियाहूं प्रशासन के बड़े अधिकारी रिश्वत लेकर नहीं कर रहे अवैध अतिक्रमण की ठीक से जांच
मुख्यमंत्री की नाक के नीचे अधिकारियों का फर्जीवाड़ा
महाभ्रष्ट बरसठी थानाध्यक्ष की शिकायत प्रधानमंत्री से
जौनपुर, उप्र का ये पुलिस अधिकारी देश के प्रधानमंत्री को गलत जानकारी देकर गुमराह कर रहा है
क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं, जौनपुर उप्र की दिल्ली से लखनऊ तक उठी बर्खास्तगी की मांग
राष्ट्रपति के साथ फ्राड करते पकड़े गये जौनपुर जिला, तहसील मड़ियाहूं (उप्र) के पूर्व एसडीएम
मुख्यमंत्री के साथ फ्रॉड करते पकड़ा गया बरसठी (जौनपुर, उप्र) का पूर्व भ्रष्टाचारी थानाध्यक्ष
भूमाफिया से सांठगांठ वाले बरसठी (जौनपुर,उप्र) थानाध्यक्ष की शिकायत एडीजी से