बरसठी  थानाध्‍यक्ष के विरूद्ध हिन्‍दू महासभा चलाएगी दिल्‍ली और उप्र में प्रचण्‍ड आंदोलन

जौनपुर, उप्र। बरसठी  थानाध्‍यक्ष के विरूद्ध हिन्‍दू महासभा प्रचंड आंदोलन  चलाएगी।  ज्ञात हो कि विगत दिनों हिन्‍दू  महासभा के अध्‍यक्ष पंडित बाबा नंद किशोर मिश्रा ने उप्र  के मुख्‍यमंत्री को पत्र लिखकर जौनपुर जिले के बरसठी थानाध्‍यक्ष श्‍याम दास वर्मा (Shyam Das Verma)  व वहां के एसएसआई सदानंद राय को बर्खास्‍त करने की मांग की है।

          ज्ञात हो कि   उपरोक्‍त दोनों बरसठी पुलिस अधिकारी माननीय मुख्‍यमंत्री के साथ दो बार गलत डोकुमेंट पेश कर उनके साथ दो बार धोखा किया है, अत: उन्‍होंने मांग की है कि  मांग है कि उपरोक्‍त दोनों रिश्‍वतखोर, महाभ्रष्‍ट पुलिस अधिकारियों को 10 दिन के अंदर अविलंब बर्खास्‍त किया जाए  व बुजुर्ग महिला ग्राम/पोस्‍ट परियत की राजकुमारी देवी पत्‍नी डॉ रमाकांत  गुप्‍त  के लिए सीविल कोर्ट का जो आदेश है सका  अविलंब पालन करवाया जाए  नहीं तो हम  उप्र और दिल्‍ली में आंदोलन  चलाने के लिए बाध्‍य हैं।

हिन्‍दू महासभा के अध्‍यक्ष ने जो पत्र लिखा है वो इस प्रकार है-  

अखिल भारत हिन्‍दू महासभा

    हिन्‍दू महासभा भवन, मंदिर मार्ग, नई दिल्‍ली-01 

———————————————————-
संदर्भ संख्‍या——————                                      दिनांक : 19/04/2021      

 

 

प्रतिष्‍ठा  में :

मुख्‍यमंत्री,

मुख्‍यमंत्री कार्यालय,

लखनऊ ,

उत्‍तर प्रदेश। 

विषय- उप्र में  जिला जौनपुर, थाना बरसठी के थानाध्‍यक्ष (मोबाइल नंबर : 9454403612/7651825656) व एसएसआई सदानंद राय (मोबाइल नंबर : 8858516995) को यदि बर्खास्‍त नहीं किया गया तो हिन्‍दू महासभा  उत्‍तर प्रदेश व दिल्‍ली, दोनों प्रदेशों में व्‍यापक रूप से आंदोलन कई अन्‍य संगठनों के साथ मिलकर करेगी। क्‍योंकि उपरोक्‍त दोनों बरसठी पुलिस अधिकारी माननीय मुख्‍यमंत्री के साथ गलत डोकुमेंट पेश कर उनके साथ दो बार धोखा किया है, अत: हमारी मांग है कि उपरोक्‍त दोनों रिश्‍वतखोर, महाभ्रष्‍ट पुलिस अधिकारियों को 10 दिन के अंदर अविलंब बर्खास्‍त किया जाए  व बुजुर्ग महिला ग्राम/पोस्‍ट परियत की राजकुमारी देवी पत्‍नी डॉ रमाकांत  गुप्‍त  के लिए सीविल कोर्ट का जो आदेश है उसका  अविलंब पालन करवाया जाए  नहीं तो हम  दिल्‍ली और उप्र में आंदोलन  चलाने के लिए बाध्‍य हैं।

  महोदय,

बुजुर्ग महिला  राजकुमारी (उम्र 73 के पार, रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका, जूनियर हाई स्कूल) पत्नी डॉ रमाकांत गुप्ता (बीएमएस लखनऊ,उम्र 74 के पार)  ग्राम/पोस्ट: परियत, तहसील: मडि़याहूं, जिला: जौनपुर, उप्र, पिनकोड : 222162 का, गृह निर्माण संबंधी मामले पर 8 मार्च, 2021 को मुख्‍यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर एक प्रार्थना दिया (पंजीकरण क्रमांक  :      40019421012057) व साथ में सीविल कोर्ट का आर्डर भी लगाया था।  किंतु थाना : बरसठी जिला: जौनपुर, उप्र के भ्रष्‍ट थानाध्‍यक्ष (एसओ मोबाइल नंबर : 9454403612/7651825656) व एसएसआई सदानंद राय (मोबाइल नंबर : 8858516995)  द्वारा मुख्‍यमंत्री को गलत  रिपोर्ट लगाकर गुमराह कर दिया गया

पुन: दिनांक: 23: 03: 2021 को मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर पुन: राजकुमारी देवी ने लिखकर बताया (पंजीकरण क्रमांक : 40019421015210) कि बरसठी पुलिस ने जो रिपोर्ट लगाई है वो  हमारी रिपोर्ट नहीं है फिर भी बरसठी थनाध्‍यक्ष व एसएसआई सदानंद राय  ने एक बार पुन: वही रिपोर्ट लगाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, उनके कार्यालय व सचिव आदि को बुरी तरह से दिग्भ्रमित करते हुए अपनी दुष्‍टता, धृष्‍टता व अपने भ्रष्‍ट होने का प्रमाण दिया।

हमारी मांग : महोदय, उप्र ब्रिटेन जैसा विशाल है और उप्र के  मुख्‍यमंत्री के कार्य का  पूरे विश्‍व में डंका बज रहा है ऐसे में उनके साथ जानबूझकर बरसठी पुलिस द्वारा दो बार गलत डोकुमेंट दो बार देकर फ्राड कार्य करना बहुत ही निंदनीय है अत: 1) उपरोक्‍त दोनों अधिकारियों को 10 दिन के अंदर अविलंब बर्खास्‍त किया जाए 2) बुजुर्ग महिला राजकुमारी देवी के लिए सीविल कोर्ट का जो आदेश है उसका पालन 15 दिन के अंदर कराया जाए नहीं तो हम उप्र और दिल्‍ली में प्रदेश व्‍यापी आंदोलन  चलाने के लिए बाध्‍य होंगे।

महोदय, राजकुमारी देवी ने दिनांक: 07: 04: 2021 आपके ईमेल : cmup@nic.in मेल कर सारी जानकारी दिया था क्‍योंकि मैटर बड़ा होने के कारण आपके जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड नहीं हो रहा था, कुछ एडिट कर दिनांक: 17: 04: 2021 आपके पोर्टल पर रिमांडर के रूप में शिकायत दर्ज करवाई है जिसकी शिकायत संख्‍या : 40019421018809 है, जिसमें बरसठी थानाध्‍यक्ष व एसएसआई सदानंद राय के बारे में प्रमाण के साथ लिखा गया है, इसलिए आप उपरोक्‍त भ्रष्‍ट पुलिस अधिकारियों के प्रति अविलंब कार्यवाही करें अन्‍यथा हम दो प्रदेश दिल्‍ली व उत्‍तर प्रदेश में आंदोलन के लिए विवश होंगे।

 

हिन्‍दू महासभा का आंदोलन का स्‍वरूप कुछ इस प्रकार होगा :
 

  1. सोशल मीडिया पर आंदोलन जैसे फेसबुक, ट्वीटर, इंस्‍टाग्राम, ब्‍लॉग, वेबसाइट के माध्‍यम से  संघर्ष ।
  2. दिल्‍ली व लखनऊ में प्रेस-कांफ्रेंस, प्रेस-विज्ञप्‍ति  आदि।
  3. विधान सभा के सामने प्रदर्शन व घेराव  आदि करना।  
  4. दिल्‍ली के जंतरमंतर पर धरना प्रदर्शन आदि करना ।


        मेरी प्रभु श्री राम, वृन्‍दावन विहारी प्रभु श्री कृष्‍ण, बाबा काशी विश्‍वनाथ व माता विन्‍ध्‍यवासिनी से प्रार्थना है कि आप यशस्‍वी हों, वर्चस्‍वी हों, दीर्घायु व कीर्तिमान हों और परम पिता परमेश्‍वर की कृपा आप पर सदैव बनी रहें।

                                                                         आपका शुभाकांक्षी
                                                                                

                                                               :  पं बाबा नंद किशोर मिश्र 

                                                  (राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, अखिल भारत हिन्‍दू महासभा)

                                                 दूरभाष :  9868077753
 

शिकायत संख्या (40019421019107)