प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा का निधन निश्चित ही पूरे देश के लिए स्तब्धकारी है। ज्ञात हो कि वह 100 साल की थीं। हीराबा मॉं की मंगलवार को स्वास्थ्य बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां को श्रद्धाजलि दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है "।
आगे भारत के प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर कहा कि : "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से"।
प्रधानमंत्री के मॉं के निधन पर राष्ट्रीय स्वयं संघ ने कहा कि "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीया माता जी हीरा बा के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया। इस दु:खद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। !!ॐ शान्तिः"!!
इस दु:ख के अवसर पर स्वामी अवधेशानंद जी ने ट़वीटर पर कहा कि माँ अपनी संतान की प्रथम गुरु होती है। अपनी तपश्चर्या और सत्संकल्प से @narendramodi जी जैसा महान कर्मयोगी सत्पुरुष देकर समाज और राष्ट्र को उपकृत करने वाली पूज्या #मां_हीराबेन के स्वर्गारोहण पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। परमात्मा उन्हें सायुज्ज्यता प्रदान करें ! #Heeraben @PMOIndia माँ अपनी संतान की प्रथम गुरु होती है। अपनी तपश्चर्या और सत्संकल्प से
@narendramodi जी जैसा महान कर्मयोगी सत्पुरुष देकर समाज और राष्ट्र को उपकृत करने वाली पूज्या #मां_हीराबेन के स्वर्गारोहण पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। परमात्मा उन्हें सायुज्ज्यता प्रदान करें !
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर कहा कि भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी,
@narendramodi जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।
और भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी ने संकट की इस घड़ी में ट्वीटर पर कहा कि प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति