उत्तराखंड की माँग कर रहे निहत्थे युवाओं पर कांग्रेस ने गोलियाँ चलवाई थी
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को उत्तराखंड के कोटद्वार में भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल बलूनी के समर्थन में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और क्षेत्र की जनता से अनिल बलूनी को प्रचंड बहुंत से विजयी बनाने की अपील की ताकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 सीटों के साथ लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड सरकार में मंत्री श्री सतपाल महाराज, गढ़वाल से लोक सभा प्रत्याशी श्री अनिल बलूनी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि कल रामनवमी है और 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अपना जन्मदिवस टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी ने 500 साल पुराने मुद्दे को 70 सालों से अटका कर रखा था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाले भाजपा शासन में 5 वर्षों में ही फैसला भी आया, भूमि पूजन भी हुआ और भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य भी सफलतापूर्वक किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जन संघ की स्थापना के समय से ही चुनावी घोषणा पत्रों में ‘समान नागरिक सहिंता’ का वादा किया जाता रहा है, आज भारत में सबसे पहले उत्तराखंड में समान नागरिक सहिंता को लागू किया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में समान नागरिक सहिंता को लागू करने की बात संकल्प पत्र में की है। श्री शाह ने कहा कि उत्तराखंड की पहाड़ियों में कहने के लिए तो आबादी कम है, लेकिन भारतीय सेना में हर चौथा व्यक्ति उत्तराखंड से है। उत्तराखंड सेना के जवानों के परिवारों से भरा हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सेना के जवानों को ‘वन रैंक-वन पेंशन’ देने का वादा किया था लेकिन 40 सालों तक कांग्रेस ने अपना वादा पूरा नहीं किया। उत्तराखंड की जनता ने 2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 5 सीटें देकर प्रधानमंत्री बनाया और वन रैंक वन पेंशन का वादा भाजपा सरकार ने पूरा कर दिया।
भाजपा सरकार में उत्तराखंड के बदलते तस्वीर को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के नाम के आगे कमल का बटन दबाने से वोट सीधे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाएगा। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ है विकसित भारत की रचना करना और भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना। श्री शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन तो करती है लेकिन हिसाब नहीं देती। सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार में उत्तराखंड को ₹53 हजार करोड़ दिए गए लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्षों में उस रकम को 3 गुना बढ़ाकर ₹1 लाख 66 हजार करोड़ कर दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ₹82 हजार करोड़ आधारभूत संरचना के लिए, ₹31 हजार करोड़ सड़क निर्माण के लिए, ₹50 हजार करोड़ रेलवे के लिए और ₹100 करोड़ एयरपोर्ट के विकास के लिए आवंटित किए हैं। श्री शाह ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा लिए गए निर्णयों से उत्तराखंड का विकास हो रहा है। उत्तराखंड में पलायन को रोकने के लिए उत्तराखंड के पर्यटन को आगे बढ़ाना होगा। कांग्रेस शासन में डोली की मदद के पहाड़ी मार्गों से आवागमन करना पड़ता था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ₹12 करोड़ की लागत से 900 किलोमीटर लंबा यमुनोत्री-गंगोत्री के बीच चारधाम महामार्ग बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य किया है। ₹8 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का काम प्रगति पर है। हाल ही में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ₹5 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले 30 राजमार्गों का उद्घाटन किया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में टनकपुर में ₹2200 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट, ₹17 हजार करोड़ से रेलवे के 216 किलोमीटर लंबे 3 नए प्रोजेक्ट और ₹23 हजार करोड़ की लागत से देवप्रयाग और जनासू के बीच रेलमार्ग बन रहा है। पिछले 5 वर्षों में कई फ्लाइओवर और रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया, हेलिकॉप्टर सेवाएं बढ़ी हैं और ₹50 करोड़ की लागत से देहरादून एयरपोर्ट के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में पलायन को रोकने के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की भी शुरुआत की गई है।
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और उत्तराखंड वालों को कश्मीर से क्या लेना देना है, लेकिन खड़गे जी को पता नहीं कि कश्मीर को बचाने के लिए सबसे ज्यादा लहू गढ़वाल पौड़ी के जवानों ने बहाया है। कांग्रेस के ये संस्कार हैं कि वो उत्तराखंड के वीर योद्धा स्वर्गीय विपिन रावत जी को गली का गुंडा कहने से नहीं झिजके। कांग्रेस ने 70 सालों तक धारा 370 को संभाल कर रखा था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त करके हमेशा के लिए कश्मीर को भारत का हिस्सा बना दिया। कांग्रेस के 10 वर्षों के शासन में आए दिन आतंकी आकर बम धमाके करके चले जाते थे, लेकिन भाजपा शासन में उरी और पुलवामा में हुए हमले का जवाब पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से दिया गया। तकलीफ में जीवन व्यतीत कर रहे हिन्दू, सिख, बौद्ध भाइयों को नागरिक कानून लाकर नागरिकता देने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। बीते 10 वर्षों में 60 करोड़ गरीबों के जीवन में नई ऊर्जा भरने का कार्य किया गया है। 80 करोड़ से अधिक लोगों को नि:शुल्क राशन दिया गया, 12 करोड़ से अधिक शौचालयों के निर्माण हुए, 14 करोड़ से अधिक लोगों को घर दिए गए, 10 करोड़ लोगों को नल से जल और उज्ज्वला के गैस कनेक्शन दिए गए हैं। केंद्र सरकार की सारी योजनाओं में उत्तराखंड देश में नंबर 1 पर है।
श्री शाह ने कोटद्वार की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि श्री अनिल बलूनी को यहां से जिताकर भेज दीजिए और उत्तराखंड की चिंता छोड़ दीजिए। श्री अनिल बलूनी ने इस क्षेत्र के लिए बहुत कार्य किए हैं। कोरोना के समय आईसीयू खोले, पौड़ी मुख्यालय में तारामंडल खोला, डोपलर रडार स्थापित कराया। ‘इगास पर्व’ को दिल्ली यदि जानता है, तो श्री अनिल बलूनी के कारण ही जानता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भी श्री अनिल बलूनी जैसा एक ऐसा साथी चाहिए, जो वाइब्रेंट विलेज को उत्तराखंड के हर गांव तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने श्री अन्न योजना मिलेट्स का प्रचार करके छोटे पहाड़ी किसनों के लिए समृद्धि का एक रास्ता खोला है। आने वाले दिनों में यहां के मिलेट्स को पूरी दुनिया में भेजने का कार्य भारतीय जनता पार्टी करेगी। उत्तराखंड राज्य की रचना के समय कांग्रेस ने उत्तराखंड की रचना का विरोध किया था जबकि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया और आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तराखंड को संभाल रहे हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा और श्री पुष्कर सिंह धामी उस कथन को सही साबित करने के लिए प्रयासरत हैं। कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि अगर भाजपा को 400 सीट मिलती हैं तो आरक्षण समाप्त हो जाएगा लेकिन इस देश की जनता जानती है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं। भाजपा यह सुनिश्चित करेगी की आरक्षण न ही हटेगा और न ही किसी को हटाने देंगे। श्री शाह ने कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के भाजपा नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि केसी वेणुगोपाल को खुद खबर नहीं है कि कांग्रेस में पार्टी छोड़ने के लिए लाइन लगी हुई है। अगर भारतीय जनता पार्टी सभी कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करती है कांग्रेस में केवल एक दफ्तर के अलावा कुछ नहीं बचेगा। श्री शाह ने कहा कि गढ़वाल भारत की सुरक्षा का गढ़ है, देश के निर्माण और सुरक्षा में गढ़वाल का अहम योगदान रहा है, हमारे तीर्थ स्थान भी यहां स्थित हैं। अब गढ़वाल को एक ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो गढ़वाल को विकसित बनाकर देश को मजबूत बनाने का काम करे। श्री शाह ने लोकसभा प्रत्याशी श्री अनिल बलूनी की कार्यकुशलता पर भरोसा जताते हुए जनता से कमल के बटन का दबाकर श्री अनिल बलूनी को पूर्णबहुमत से विजयी बनाने और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।