प्रशासन की मिली-भगत से दबंग भूमाफिया द्वारा कुंआ का पूरी तरह अतिक्रमण जारी है

रियत,जौनपुर (उप्र) । ग्राम पोस्ट परियत, तहसील मड़ियाहूं जौनपुर उप्र में एक सुरेश चंद्र गुप्ता पुत्र रामचंद्र उर्फ राजाराम नाम का भूमाफिया है जो कुंआ, तालाब व खाली जगह पर अतिक्रमण कर लेता है इस समय वह

ग्राम परियत में पखंडी सोनार व मल्लर तिवारी के घर के बगल में एक पुराना ऐतिहसिक कुंआ है जिसे कोतवाली का कुंआ कहा जाता है जिसके जगत व कुंआ के कुछ हिस्से का अतिक्रमण कर लिया है और इस अतिक्रमण में कई लेखपाल और मड़ियाहूं के एसडीएम तक परोक्ष रूप से शामिल हैं आज इस भूमाफिया का इतना दु:साहस बढ़ गया है कि  इसने कुंआ के जगत का हिस्सा कब्जा तो किया ही है और कुंआ के कुछ भाग के अंदर प्लास्टर बीम डलवा दिया है  लेकिन अब पूरा कुंआ के उपर छत वाला सिलाप डलवाकर उसे अतिक्रमण कर रहा है।

  

परियत ग्राम के एक ग्रामीण ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि ग्राम के नक्शे से राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के मिली-भगत से  कुंआ का नंबर आदि सब गायब कर दिया गया है जिससे भविष्य में यह दिखाया जाए कि यहां कोई कुंआ था ही नहीं।

भूमाफिया सुरेश चंद्र गुप्ता का साथ देने में उसका बेटा अनुराग गुप्ता, पत्नी विजय लक्ष्मी और उसका छोटा भाई रमेश चंद्र गुप्ता पूरी तरह से सहायक हैं।

कुंआ के उपर अवैध सिलाप डलवाया जा रहा है

 

ग्रामीणों में सब उस उपरोक्त भूमाफिया डरे-सहमे रहते हैं एसडीएम को आकर जांच करना चाहिए क्योंकि लेखपाल आदि तो उस उपरोक्त भूमाफिया से मिले रहते हैं।

भारत वार्ता ने पहले भी 2016 में लेख छापा था मगर तात्कालीन एसडीएम ने कुछ भी नहीं  किया । प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को गलत रिपोर्ट भेजकर बरगलाया जाता है।

आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर पुरानी स्टोरी पढ़ सकते हैं।

मड़ियाहूं प्रशासन के बड़े अधिकारी रिश्‍वत लेकर नहीं कर रहे अवैध अतिक्रमण की ठीक से जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

*