कट्टरपंथियों के निशाने पर बांग्लादेशी हिंदू

नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना अपने पद से स्तिफा दे कर भारत आ चुकी हैं किंतु वहां बांग्लादेश में आरक्षण के नाम पर पूरा देश जलाया जा रहा है, छात्रों के आंदोलन में कुछ उपद्रवी इसमें घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। ज्ञात हो कि बांग्‍लादेश में लगभग 1 करोड़ 30 लाख हिंदू रहते हैं। शेख हसीना के सत्‍ता से च्युत होने के बाद बांग्‍लादेश में ये हिंदू पूरी तरह से डरे हुए हैं। बांग्‍लादेश में हिंदुओं के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं, हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बांग्‍लादेश में अब हिंदुओं का भविष्‍य क्‍या है? सूत्रों के अनुसार अब बांग्लादेश हिंदुओं के रहने लायक नहीं बचा है क्योंकि अब वहां तालीबानी शक्तियां जमाते इस्लामी परोक्ष रूप से हाबी हो चुकी है। सनद हो कि अब यही पार्टी बांग्‍लादेश की नई सरकार का हिस्‍सा बनने जा रही है, ऐसे में हिंदू समुदाय का वहां टिके रहना मुश्किल हो जाएगा।

22 से 8.5 प्रतिशत रह गई हिंदू आबादी वहां बची है। राज्‍यसभा में गत मंगलवार को बांग्‍लादेश मुद्दे पर बोलते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि वहां हिंदू अल्‍पसंख्‍यकों को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदुओं की आबादी बांग्‍लादेश में लगातार घटती रही है। पूर्वी बंगाल (पूर्वी पाकिस्तान) के लिए 1951 में की गई आधिकारिक जनगणना के अनुसार, यहां कुल आबादी में हिंदू 22 प्रतिशत थे, 1991 में यह आबादी घटकर 15 प्रतिशत रह गई थी। साल 2011 की जनगणना में यह संख्या सिर्फ 8.5 प्रतिशत रह गई। जबकि, मुस्लिम आबादी यहां लगातार अंधाधुंध बढ़ रही है। 1951 में मुस्लिमों की संख्‍या कुल जनसंख्‍या का 76 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 91 फीसदी हो गई है।

चार हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को तोड़ दिया गया, इस्कान के पुजारी विडियो में रोते हुए दिखे।

वहां के हिंदू कह रहे हैं कि 'बांग्लादेश में अब हम हिंदुओं के लिए कोई जगह नहीं है..अधिकांश परिवार देश छोड़ने की तैयारी कर चुके हैं। सैकड़ों हिंदू परिवार सीमा की ओर निकल पड़े हैं, लेकिन बार्डर सील होने की वजह से वह पार नहीं कर पा रहे हैं।

यह हृदयविदारक आपबीती है बांग्लादेश में रह रहे उन लाखों हिंदू परिवारों की, जिन्होंने वर्ष 1971 में बांग्लादेश को आजाद करने में भूमिका निभाई। देश आजाद होने के बाद भी कई बार दंगे हुए हिंदुओं पर अत्याचार हुए, मंदिर तोड़े गए लेकिन इन परिवारों ने देश छोड़ने से इनकार कर दिया था। मगर इस बार सब्र जवाब दे गया है।

बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचारों देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि : बांग्लादेश में चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, वहां के मंदिरों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है यदि जो लोग इतिहास से सबक नहीं लेते उनके उज्ज्वल भविष्य पर ग्रहण लग जाता है।