Author: अजय जैन 'विकल्प'
अजय जैन ‘विकल्प’ इंदौर से प्रकाशित दैनिक स्वदेश में वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ साथ , कवि और स्तंभकार भी हैं| विकल्प ने अपनी कविताओं और आलेख में सदा ही देश की मूलभूत समस्याओं को उकेरने का कार्य बखूबी किया है |पत्रकारिता के माध्यम से विगत 17 वर्षों में इंदौर शहर में ख्याति अर्जित की है| मध्यप्रदेश के सिहोर जिले की आष्टा तहसील में जन्मे और इंदौर में ही पत्रकारिता को अपनी कर्मभूमि बनाया | बैचलर आफ साइंस करने के बाद बैचलर आफ जर्नलिज़्म , एम.ए. (हिन्दी साहित्य) और एम.जे. की डिग्री हासिल की | देश में संपादकीय संस्था के कर्मठ हस्ताक्षर आदरणीय जयकृष्ण गौड़ जी के सानिध्य में पत्रकारिता सीखने वाले अजय जैन ‘विकल्प’ अपने कर्मक्षेत्र में बेहद ही सक्रिय है| पत्रकारिता विधा में आने से पहले विकल्प , ‘पत्र संपादक के नाम’ में सक्रियता के साथ ग्राम-नगर,और प्रांत की समस्याओं को उकेरते रहते थे| आकाशवाणी ने भी जैन की कविताओं को समाहित किया हैं| पुस्तक संपादन विधा में भी अजय जैन ‘विकल्प’ अग्रणी हैं |